Sunrisers Hyderabad rode on fine knocks by Kane Williamson (41) and Jonny Bairstow (58) to post 162 for 4 on a challenging wicket in Abu Dhabi on Tuesday. Kagiso Rabada and Amit Mishra were the picks of the bowler for Delhi Capitals as both snapped two wickets each. Earlier, Shreyas Iyer won the toss and opted to bowl first against a depleted SRH.
केन विलियम्सन को आखिरकार टीम में मौका दिया गया था. और उन्होंने साबित कर दिया कि प्लेइंग इलेवन से बाहर करना, कितनी बड़ी भूल थी. आबूधाबी की धीमी पिच पर केन विलियम्सन ने तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की पारी खेली. इस दौरान विलियम्सन के बल्ले से 5 चौके निकले. केन विलियम्स की इनिंग्स की ख़ास बात ये रही कि उन्होंने स्कोर को हमेशा बढाया. जहाँ टीम को जरूरत थी. उन्होंने चौका लगाया. आबूधाबी की धीमी और बड़े ग्राउंड में चौके या छक्के लगाना आसान काम नहीं होता है. फिर भी नए कंडीशन में और पहले मुकाबले में ही लगभग 158 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना, आसान नहीं होता है. केन विलियम्सन को आखिरकार टीम में मौका दिया गया था. और उन्होंने साबित कर दिया कि प्लेइंग इलेवन से बाहर करना, कितनी बड़ी भूल थी. आबूधाबी की धीमी पिच पर केन विलियम्सन ने तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की पारी खेली. इस दौरान विलियम्सन के बल्ले से 5 चौके निकले. केन विलियम्स की इनिंग्स की ख़ास बात ये रही कि उन्होंने स्कोर को हमेशा बढाया. जहाँ टीम को जरूरत थी. उन्होंने चौका लगाया. आबूधाबी की धीमी और बड़े ग्राउंड में चौके या छक्के लगाना आसान काम नहीं होता है. फिर भी नए कंडीशन में और पहले मुकाबले में ही लगभग 158 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना, आसान नहीं होता है.
#KaneWilliamson #SRHvsDC #IPL2020